लखनऊ, जुलाई 2 -- चार्जशीट में पीड़ित के बयान से कई बातें साफ हुई थीं एसआईटी ने शासन को कुछ दिन पहले पत्र भेजा था लखनऊ, विशेष संवाददाता सोलर संयंत्र लगाने के लिए उद्योगपति से रिश्वत मांगने की जांच कर रही एसआईटी जल्दी ही निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश से पूछताछ करेगी। शासन ने एसआईटी से प्रगति के बारे में पूछा है। साथ ही अब तक जांच में मिले साक्ष्यों से भी अवगत कराने को कहा है। एसआईटी ने कुछ दिन पहले शासन को पत्र भेजकर अभिषेक प्रकाश से पूछताछ करना जरूरी बताया था। शासन से जवाब मिलते ही एसआईटी आगे की कार्रवाई करेगी। इस मामले में ईडी और विजिलेंस भी जांच कर रही है। एसआईटी ने 20 मार्च को सोलर संयत्र लगाने वाली कंपनी के प्रतिनिधि विश्वजीत की ओर से 20 मार्च को गोमतीनगर थाने में दर्ज एफआईआर मामले की जांच शुरू की थी। एसआईटी में एएसपी बाराबंकी विकास चन्द...