लखनऊ, अक्टूबर 6 -- जमानत मिलने के बाद लापता हो गया निकांत ईडी की छापे में हुआ था जमानत मिलने का खुलासा भाई सुकांत जैन की सम्पत्ति का ब्योरा भी तैयार किया ईडी ने लखनऊ, विशेष संवाददाता ईडी ने निलम्बित आईएएस अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन को फिर से नोटिस भेजा है। जमानत पर बाहर आने के बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। ईडी को उससे कई सवालों के जवाब लेने हैं। ईडी के छापे में उसे जमानत मिलने का पता चला था। ईडी निकांत के भाई सुकांत जैन की सम्पत्ति का ब्योरा भी जुटा रही है। जल्दी ही इस मामले में एक और कार्रवाई करने का दावा किया जा रहा है। सोलर संयत्र लगाने के लिए यूपी आई कम्पनी के प्रतिनिधि विश्वजीत ने 20 मार्च को गोमतीनगर में निकांत जैन के खिलाफ आईएएस के कहने पर कमीशन मांगे जाने की एफआईआर दर्ज कराई थी। बयान में उसने आरोप लगाया था कि इन्वेस्ट...