लखनऊ, जून 17 -- राजधानी में पारा नीते आने से बिजली की खपत घट गई, लेकिन फाल्ट में कमी नहीं आई है। सोमवार रात नौ बजे निलमथा में ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया। वहीं राजाजीपुरम और कमता के गहमर कुंज कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट से एबीसी केबल जल गई। शंकुतला मिश्रा उपकेंद्र के मायापुरम में केबल फाल्ट होने से तड़के तीन घंटे बिजली सप्लाई ठप रही। निलमथा के शारदा नगर में सोमवार रात नौ बजे ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया। इससे बड़े इलाके में अंधेरा छा गया। परेशान उपभोक्ताओं ने उतरेठिया न्यू उपकेंद्र पर फोन किया। इसके बाद कर्मचारी मौके पर पहुंचे। हालांकि देर रात तक बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो सकी। वहीं राजाजीपुरम ओल्ड उपकेंद्र के ई-ब्लॉक में रात नौ बजे एबीसी लाइन में आग लग गई। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने उपकेंद्र पर फोनकर बिजली बंद कराई। वहीं अयोध्या ...