लखनऊ, अगस्त 12 -- जाम से निपटने और हादसे को रोकने के लिए नीलमथा चौराहे के आकार में बदलाव किया जाएगा। इसे तीन मीटर तक घटाया जाएगा। गोल्फ सिटी की तरफ से आने वाले सर्विस लेन पर स्पीड टेबल बना कर वाहनों की गति कम की जाएगी। इसके पास स्थित अंडरपास के तीखे मोड़ के पास स्पीड ब्रेकर बनाए जाएंगे। चौराहे के चारों दिशाओं में संकेतक सहित पर्याप्त स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। नीलमथा चौराहा से कमता, ट्रांसपोर्ट नगर और सेवई ब्रिज का रास्ता जाता है। शहीद पथ से सटा होने के कारण यहां पर हैवी ट्रैफिक रहता है। मौजूदा समय में यहां पर संकेतक, स्पीड टेबल, मोड़ पर स्पीड ब्रेकर न होने से ट्रैफिक का प्रवाह व्यवस्थित नहीं रहता। जिससे जाम की स्थिति बनती है। साथ ही हादसे की आशंका भी रहती है। पिछले तीन साल में यहां छह दुर्घटनाओं में चार की मौत हो चुकी है और दो लोग गंभीर...