संवाददाता, जून 10 -- निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश के करीबी और जेल में बंद निकांत जैन की मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं। निकांत के खिलाफ लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में एक और एफआईआर दर्ज हो गई है। इंडियन बैंक से 4 करोड़ रुपए लोन घोटाले में उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया गया है। इंडियन बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। सरोजनीनगर स्थित एक जमीन को गिरवी रख कर चार करोड़ का लोन लिया गया था। खाता एनपीए होने पर बैंक ने रिकवरी की कार्रवाई शुरू की। पता चला कि निकांत जैन ने बैंक वैल्यूवर की मदद से जमीन की अधिक कीमत दिखा कर लोन हासिल किया था। निकांत पर लखनऊ के गोमतीनगर में एक और वजीरगंज में दो मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा मेरठ और एटा में भी रिपोर्ट दर्ज हैं।फर्म के नाम पर जमीन दिखा कराया था लोन इण्डियन बैंक मुख्य प्...