घाटशिला, नवम्बर 4 -- धालभूमगढ़, संवाददाता। धालभूमगढ़ के निलंबित थाना प्रभारी पवन कुमार ने महिला आरक्षी से फोन पर बात करने एवं कार्यालय में हाथ पकड़ने वाली घटना को एक साजिश बताया है। अपनी फोन कॉल का डिटेल की स्क्रीनशॉट उन्होंने उपलब्ध कराते हुए बताया जिस आरक्षित द्वारा 29 सितंबर 2025 को 7:45 पर कॉल करने का आरोप मुझ पर लगाया गया। उस वक्त मैं अपनी पत्नी और बच्ची से 7:33 से 8:04 तक बात कर रहा था। 30 सितंबर को दुर्गा पूजा की गस्ती में व्यस्त था। हाथ पकड़ने का आरोप भी गलत है और उन्होंने हाथ पकड़ने के आरोप के बाद 1 अक्तूबर को स्वयं दो बार मुझे फोन किया है। उसकी स्क्रीनशॉट भी मेरे पास है। थाना प्रभारी ने कहा उक्त महिला जो दो दिन फोन पर बात करने का आरोप लगायी है, उस दिन का कॉल डिटेल निकाल कर उसकी जांच की जाए, स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। पुन: महिला आरक...