महाराजगंज, अक्टूबर 29 -- महराजगंज, निज संवाददाता। स्कूल जाकर व हस्ताक्षर बनाकर चले जाने वाले शिक्षक और बिना अनुमति के गायब रहने वाले शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई होने वाली है। बीएसए रिद्धी पांडेय ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को युद्ध स्तर पर स्कूलों की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद गायब रहने वाले शिक्षक को नोटिस देकर निलंबित किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर उसकी बर्खास्तगी की भी कार्रवाई की जाएगी। जिले में कुल 1724 परिषदीय विद्यालय हैं। इनमें 1063 प्रााथमिक विद्यालय, 249 उच्च प्राथमिक विद्यालय व 412 कम्पोजिट विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में करीब 5321 नियमित शिक्षक कार्यरत हैं। इसके अलावा 1775 शिक्षामित्र व 301 अनुदेशक हैं। लेकिन इसमें से कुछ शिक्षक ऐसे हैं जो बिना अनुमति लिए गायब चल रहे हैं। कुछ स्कूल पहुंचकर और हस्...