हाथरस, अक्टूबर 10 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। क्राइम ब्रांच पुलिस विभाग में बताकर अपने खाते में 22 हजार रुपए डलवाने वाले निलंबित सिपाही पर रुपये नहीं देने का आरोप लगाते हुए दुकानदार ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए सौरभ कुमार वार्ष्णेय पुत्र मुकेशचन्द्र वार्ष्णेय निवासी अनल कालोनी ने कहा है कि उसकी पन्त चौराहे के पास अलीगढ़ रोड पर मोवाइल की दुकान है। 28 अगस्त की दोपहर करीब 1.30 बजे गजेन्द्र नाम का एक व्यक्ति दुकान पर आया और बोला कि खाते में 20 हजार रुपया डाल दो। उससे रुपये मांगे तो उसने कहा तुझे पता है मैं पुलिस विभाग में हूं और हाथरस काइम ब्रांच में तैनात हूं। इस पर बताए गए खाते में रुपये डाल दिए। उसके बाद जब 20 हजार रुपये मांगे तो बहाना बनाने लगा। दो घंटे बाद बोला कि हाथरस चलो वहीं तुम्हारे पैसे द...