बरेली, जनवरी 28 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। दो दिन के हंगामे के बाद आखिर निलंबित पीसीएस अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री को पुलिस प्रशासन की टीम लखनऊ ले गई। टीम को एडीएम कंपाउंड से निकलने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। उनके समर्थकों ने गाड़ियों को घेर लिया। जबरदस्त धक्कामुक्की के बीच गाड़ियों का काफिला एडीएम कंपाउंड से निकल पाया। गाड़ियों के जाने के बाद नाराज प्रशंसकों ने सड़क जाम कर दी। यूजीसी रोलबैक का नारा लगाते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया गया। रवानगी के समय अलंकार को मीडिया से बातचीत करने का मौका नहीं दिया गया। बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने 26 जनवरी को इस्तीफा देकर सनसनी मचा दी थी। उन्होंने शंकराचार्य के तथाकथित अपमान और यूजीसी को मुद्दा बनाया। इसे लेकर उनके साथ बड़ी संख्या में ब्राह्मणवादी संगठन भी जुड़ गए। आंदोलन इस कदर बढ़ा कि ...