बरेली, जनवरी 27 -- बरेली। निलंबित सिटी मजिस्ट्रेट और उनके समर्थकों को जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में वार्ता के लिए बुलाया है। सभागार में जाने से पूर्व निलंबित सिटी मजिस्ट्रेट और उनके समर्थकों ने डीएम कार्यालय के आगे जोरदार प्रदर्शन किया। सभी ने एक सुर में यूजीसी रोलबैक, बम बम भोले, भारत माता की जय के नारे लगाये। आक्रोशित लोगों को पुलिस को कंट्रोल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब 10 मिनट की नारेबाजी के बाद सभी लोग कलेक्ट्रेट सभागार में बैठ गए हैं। अब जिला अधिकारी के आने का इंतजार हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...