संभल, फरवरी 11 -- थाना बनियाठेर के गांव अमियापुर पचाक स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की सहायक प्रबंधक ने लाखों का गबन कर लिया। बैंक प्रबंधक ने आरोपी महिला सहायक प्रबंधक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा ग्राम अमियापुर पचाक थाना बनियाठेर में आरती कुमारी ने ग्रामीणों के बैंक खाते से करीब 48,57,536 रुपये नियम विरूद्ध तरीके से प्रवष्टि कर गबन कर लिया। ग्रामीणों की शिकायत पर शाखा प्रबंधक नरेश चंद्र मौर्या ने जांच कराई। जांच के दौरान गबन मिलने पर बैंक प्रबंधक ने उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। इसके बाद सहायक प्रबंधक आरती को निलंबित कर दिया गया। हालांकि बैंक ने आरती से सारी रकम वसूल ली है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तथा पुलिस अधीक्षक के आदेश से शाखा प्रबंधक अमियापुर पचाक नरेश च...