एटा, नवम्बर 12 -- बुधवार को ग्राम विकास और ग्राम पंचायत अधिकारियों ने मांग पूरी होने पर अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार और धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया। ग्राम विकास एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों को लगातार सात दिनों से धरना प्रदर्शन करते हुए देख बुधवार को सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र ने उनकी मांगे अपनी शर्तों के आधार पर मानते हुए दोनों निलंबित ग्राम पंचायत अधिकारियों को बहाल कर दिया। साथ ही धरना प्रदर्शन के दौरान वेतन कटौती की कार्रवाई आदेश को भी निरस्त कर दिया। बुधवार को सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र ने बताया कि मुईउद्दीनपुर और मुहारा मोहकमपुर दोनों की पंचायतों के सचिवों को शर्तों के आधार पर बहाल किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों पंचायत सचिवों के कलस्टर कम कर दिए गए है। साथ ही अन्य कई प्रकार के नियम आदेश के पर सचिवों को बहाल किया गया है...