संतकबीरनगर, नवम्बर 1 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। डीएम के आदेश को रद्दी की टोकरी के हवाले कराने का दावा करने वाले चर्चित सचिव को आखिरकार नतमस्तक होना ही पड़ा। प्रधानों से लेकर आम जनमानस तक के बीच खुद के रसूख का प्रदर्शन करने वाले सचिव को डीएम के अनुमोदन के बाद खलीलाबाद ब्लाक में अटैच कर दिया गया। सूत्रों का दावा है कि ग्राम पंचायत अधिकारी चन्दन सिंह का हैंसर ब्लाक से नाथनगर ब्लाक में एडीओ पंचायत बनाने के लिए लाया गया था। चर्चित सचिव के कारनामे नाथनगर ब्लाक में आते ही जगजाहिर होने लगे। इस सचिव को नाथनगर में स्थापित कराने में अपनी कर्तव्यनिष्ठा के लिए चर्चित तत्कालीन एडीओ पंचायत मैनुद्दीन सिद्दीकी सहित तीन सचिवों को भी कुर्बानी देनी पड़ी थी। जिलाधिकारी आलोक कुमार की सूझ-बूझ ने सचिव चन्दन सिंह के महत्वाकांक्षा पर कुठाराघात कर दिया। अंततः सबस...