मथुरा, फरवरी 9 -- बीएसए के निरीक्षण में अनुपस्थित पाए जाने पर निलंबित शिक्षक ने खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर उपस्थिति पंजिका फाड़ते हुए जमकर हंगामा किया। आरोप है कि उन्होंने मौजूद कर्मचारियों से गाली गलौज करते हुए उन्हें धमकाया और अभद्रता की। बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है। बीएसए सुनील दत्त ने 6 फरवरी को बीईओ नंदगांव का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान निलंबित शिक्षकों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर बीएसए को पता चला कि इन शिक्षकों द्वारा कार्यालय पर नियमित उपस्थिति नहीं दी जा रही है। कार्यालय कर्मियों से जानकारी करने पर पता चला कि ये शिक्षक यदा कदा ही आते हैं और पूरे हस्ताक्षर करके चले जाते हैं। आरोप है कि बीएसए के निरीक्षण के बाद निलंबित शिक्षक पुष्पेन्द्र सिंह कार्यालय पर पहुंचे और कार्यालय...