बुलंदशहर, अक्टूबर 9 -- जिला स्तरीय समिति ने निलंबित शिक्षक केंद्रपाल का जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया है। ओबीसी होने के बाद भी केंद्रपाल ने गोलमाल कर एससी का प्रमाण पत्र बनवा लिया था। इस आधार पर उसने राजकीय इंटर कॉलेज बुलंदशहर में शिक्षक की नौकरी भी प्राप्त कर ली। जांच में फर्जीवाड़ा पकड़े जाने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया था। मूल रूप से बहेड़ी के गांव दौलतपुर के रहने वाले केंद्रपाल ने अपना धनगर जाति का प्रमाण पत्र सदर तहसील से सात जून 2019 को बनवाया था। इसी प्रमाण पत्र के आधार पर वर्ष 2020 में उसने दीनदयाल मॉडल राजकीय विद्यालय बुलंदशहर में अंग्रेजी के शिक्षक की नौकरी प्राप्त की। केंद्रपाल की पत्नी की शिकायत पर बीती जून में जाति प्रमाण पत्र के विषय में जांच शुरू हुई थी। जांच में केंद्रपाल का खेल खुल गया। केंद्रपाल मूल रूप से गड़रिया जात...