दरभंगा, जून 12 -- पटना। राज्य सरकार ने समस्तीपुर के वरीय उप समाहर्ता अभिराम कुमार को कर्तव्यहीनता और अनधिकृत रूप से अनुपस्थिति के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। श्री कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल 2025 को मधुबनी जिले के झंझारपुर अनुमंडल में आयोजित राष्ट्रीय पंचायत दिवस कार्यक्रम में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिनियुक्त किए गए थे। इसके बावजूद उन्होंने मधुबनी समाहरणालय में योगदान नहीं दिया और कार्यक्रम समाप्ति के बाद भी मूल पद पर योगदान नहीं किया। इस अवधि में मुख्यालय आयुक्त कार्यालय दरभंगा में रहेगा। मारपीट मामले में केस बेनीपुर। बहेड़ा थाना क्षेत्र के सझुआर पंचायत के नरहा गांव में 10 जुन को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक मारपीट में एफआईआर दर्...