मुरादाबाद, जुलाई 2 -- बिलारी तहसील से निलंबित लेखपाल को मादक पदार्थ का धंधा करते हुए मंगलवार की देर रात गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूर्व लेखपाल समेत चार आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद जेल भेज दिया है। चेकिंग के दौरान आरोपियों की कार से एक किलो से अधिक की मात्रा में चरस बरामद हुई थी। बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए मंगलवार की रात पुलिस चेकिंग कर रही थी। जगह-जगह नाकाबंदी करके चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब एक कार को रोक कर चेकिंग की तो कार में से 1.140 किलोग्राम चरस बरामद हुई। कार में सवार लोगों को पुलिस ने जब हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इनमें से एक पूर्व लेखपाल निकला। जिला बदायूं के आवास विकास कॉलोनी निवासी ललित गौतम, रुस्तम नगर सहसपुर निवासी चांद, संभल के थाना चंदौसी के गांव पथरा मोड की रहने वाली छाया को गिरफ्तार पुलिस थाने ले गई। एस...