हापुड़, जुलाई 9 -- यूपी के हापुड़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां धौलाना तहसील क्षेत्र में तैनात लेखपाल सुभाष मीणा ने निलंबन के बाद मानसिक तनाव में आकर जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रह है। लेखपपाल पर खसरा-खतौनी की नकल के लिए अवैध वसूली का आरोप था। ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम ने उन्हें निलंबित कर जांच के आदेश दिए थे। उधर, इस घटना से राजस्व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। धौलाना तहसील में तैनात लेखपाल सुभाष मीणा ने बुधवार को तहसील परिसर में स्थित आवास पर जहर खा लिया। जानकारी मिलने पर परिजन आनन-फानन में उसे पिलखुआ के रामा अस्पताल ले गए। जहां उसकी हालत गंभीर है। जानकारी के मुताबिक लेखपाल मानसिक तनाव में चल रहे थे। दरअसल 3 जून को डहाना गांव में जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय से ग्रा...