गंगापार, जून 9 -- पिछले दिनों डीएम द्वारा जिले के अन्य तहसीलों के लापरवाह लेखपालों के निलंबन के साथ कोरांव के भी दो लेखपालों शिव कुमार वैश्य और अतुल तिवारी के निलंबन को डीएम द्वारा फिर वापस लिए जाने से नाराज अधिवक्ताओं ने सोमवार को आयोजित समाधान दिवस का बहिष्कार कर हंगामा काटा। जिसके कारण समाधान दिवस बीच में रोक देना पड़ा। एसडीएम के भी खिलाफ नारेबाजी हुई और उन पर भी तरह-तरह के आरोप लगाये गए। इस बीच में दोपहर 12 बजे तक महज 45 शिकायतों को सुना गया। शेष फरियादियों को चिलचिलाती धूप में निराश होकर लौटना पड़ा। पिछले हफ्ते डीएम ने जिले की अधिकांश तहसीलों के लेखपालों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की थी, जिसमें कोरांव तहसील के दो लेखपालों शिव कुमार वैश्य और अतुल कुमार तिवारी को भी ऐसी ही शिकायतों पर निलंबित कर दिया गया था। लेकिन बीच में लेखपालों का ...