बदायूं, दिसम्बर 21 -- बदायूं, संवाददाता। चार बदमाशों ने देर शाम शहर के बाहर स्थित रेगलिया कॉलोनी में शहरी विकास अभिकरण (डूडा) की निलंबित महिला कर्मचारी के घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया। घर में घुसे बदमाशों ने महिला को गन प्वांइट पर लेकर 2.50 लाख रुपये की नगदी, लाइसेंसी पिस्टल और लाखों रुपये के जेवरात लूट लिए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और लुटेरों की तलाश के लिए चार पुलिस टीमों को लगाया गया है। पुलिस ने महिला कर्मी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया। मामला सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र की रेगलिया कॉलोनी का है। यहां की रहने वाली शहरी विकास अभिकरण में तैनात महिला कर्मचारी प्रीति पत्नी आशीष कुमार के घर लूटपाट की वारदात हुई। प्रीति इस समय निलंबित चल रही हैं और वे ...