बुलंदशहर, जनवरी 29 -- नगर कोतवाली क्षेत्र में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के बाहर जेपी जनता इंटर कालेज के निलंबित प्रधानाचार्य ने पूर्व प्रबंधक पर नुकीली वस्तु से जानलेवा हमला कर दिया। पूर्व प्रबंधक को सड़क पर गिराकर लात-घूंसों से पीटते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में जेपी जनता इंटर कालेज के पूर्व प्रबंधक मनोज शर्मा पुत्र सत्यदेव शर्मा ने तहरीर देकर बताया कि 27 जनवरी को कालेज के निलंबित कार्यवाहक प्रधानाचार्य रामेश्वर दयाल के निलंबन प्रकरण में कालेज लिपिक पवन कुमार शर्मा एवं प्रबंधक मुकेश शर्मा के साथ प्रकरण की सुनवाई के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय गए थे। आरोप है कि सुनवाई के पश्चात जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के गेट पर अचानक ही निलंबित प्रधान...