बदायूं, अगस्त 8 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट ने डीआईओएस कार्यालय में एक दिवसीय धरना दिया। इसके बाद डीआईओएस को समस्याओं के निराकरण के लिए 25 सूत्रीय ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष मुन्नालाल शाक्य ने कहा कि मदन लाल इंटर कॉलेज बिसौली के प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र पाल सिंह को प्रबंधक ने गलत तरीके से निलंबित किया है। पूर्व में भी कई को मनमाने ढंग से निलंबित किया जा चुका है। जिला मंत्री अनिल पंवार ने कहा कि गलत तरीके से प्रधानाचार्यों एवं कर्मचारियों को निलंबित एवं बर्खास्त किया जा रहा है, जो कि गलत है। प्रधानाचार्य के निलंबन की निष्पक्ष विभागीय जांच कराकर बहाल किया जाये। प्रधानाचार्य को अगर बहाल नहीं किया गया तो संयुक्त शिक्षा निदेशक और विधान सभा का भी घेराव किया जाएगा। इस दौरान पुरानी पेंशन बहाली, सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों का राज...