संतकबीरनगर, फरवरी 23 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली थाना क्षेत्र के टुम्पार स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्मारक इंटर कालेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वित्तीय घपले में निलंबित प्रधानाचार्य द्वारा जबरन विद्यालय में घुसकर गबन सम्बन्धित अभिलेख और रखे वित्त पैसा को उठा ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। बोर्ड परीक्षा के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस को तहरीर दी है । फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस को दी गई तहरीर में लाल बहादुर शास्त्री स्मारक इंटर कालेज टुम्पार के कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजीव कुमार पुत्र महावीर ने बताया है। जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश पर वह कार्यवाहक के रूप में तैनात हुए है। संस्था के प्रधानाचार्य राजदेव तिवारी पुत्र श्याम नारायण तिवारी को ...