संतकबीरनगर, जुलाई 9 -- संतकबीरनगर, हिटी। कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने मंगलवार को पीबी गर्ल्स इंटर कॉलेज खलीलाबाद की निलंबित प्रधानाचार्या अरुन्धती के खिलाफ जालसाजी और गबन का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने यह कार्रवाई प्रबंधक पवन कुमार छापड़िया की तहरीर पर किया। पीबी गर्ल्स इंटर कॉलेज खलीलाबाद के प्रबंधक प्रबंधक पवन कुमार छापड़िया का आरोप है कि उक्त विद्यालय माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त एवं शासकीय वित्तीय सहायता से संचालित है। उक्त इंटर कॉलेज की कार्यवाहक/तदर्थ (निलंबित) प्रधानाचार्या अरुन्धती पत्नी लालजी निवासी-3/472 आवास विकास कालोनी योजना-3, झूसी, थाना-झूसी, जनपद प्रयागराज हैं। उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित याचिका संख्या-16215/2023 अरुन्धती बनाम उत्तर प्रदेश राज्य एव अन्य में पारित आदेश 31 अक्तूबर 2023 के अनुपालन में एडी बेसिक ब...