अमरोहा, सितम्बर 11 -- अमरोहा। रिश्वत लेने के आरोप में छह माह पूर्व एंटी करप्शन टीम स्तर पर पकड़े गए स्थानीय विनियमित क्षेत्र के जेई भानु प्रताप बुधवार को अपने कार्यालय पहुंचे। इस बीच चर्चाएं तेज हो गई। बताया गया कि हाईकोर्ट से आदेश लेकर वह दफ्तर पहुंचे थे। गौरतलब है कि रिश्वत प्रकरण में उनकी गिरफ्तारी के बाद शासन स्तर से उन्हें निलंबित किया गया था। मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग स्तर से जेई को बहाल कर दिया गया है। कार्यालय में ज्वाइन कराने के निर्देश जारी की है। उधर, एसडीएम सदर शशि भूषण पाठक ने इस बाबत बताया कि मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग स्तर एक पत्र मिला है, जिसमें कोर्ट के आदेश का जिक्र किया गया है। बताया कि अभी उनकी ज्वाइनिंग नहीं हुई है। इस बावत जरूरी आख्या उनसे मांगी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...