लखनऊ, जुलाई 11 -- सरकारी जमीन पर अवैध प्लाटिंग के मामले में हुई थी कार्रवाई दो महीने में फिर एलडीए में तैनाती देने से उठे गंभीर सवाल लखनऊ। प्रमुख संवाददाता कमिश्नर डा. रोशन जैकब के अवैध प्लाटिंग पर सीधी कार्रवाई को भी शासन ने ठेंगा दिखा दिया है। जिस इंजीनियर भरत पाण्डेय को खुद कमिश्नर ने छापा मारकर अवैध प्लाटिंग के मामले में सस्पेंड कराया था उसे शासन ने लगभग दो महीने में ही बिना जांच पड़ताल के बहाल कर दिया है। यही नहीं, उसे फिर से लखनऊ विकास प्राधिकरण में ही तैनाती भी दे दी गई है। 10 अप्रैल 2025 को मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने तहसील मोहनलालगंज के ग्राम बसंडा और ग्राम देहवा में अवैध प्लाटिंग की लगातार मिल रही शिकायतों पर छापा मारा था। मौके पर स्पर्श मेगा सिटी, सार्थक सिटी और सिमराह सिटी की ओर से अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। कमिश्नर ने इन कॉलो...