बुलंदशहर, अप्रैल 24 -- डिबाई और शिकारपुर क्षेत्र में ट्रांसफार्मर फुंकने के मामले में निलंबित जेई की बहाली को लेकर जेई संगठन में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। विभागीय एंड्रायड मोबाइल न मिलने का आरोप लगाते हुए सीयूजी नंबर की कॉल चीफ इंजीनियर के मोबाइल पर डायवर्ट कर दी हैं। साथ ही निजी नंबर का प्रयोग भी बंद कर दिया है। जिससे उपभोक्ताओं गर्मी में परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं पावर कॉरपोरेशन के अफसरों ने भी नो वर्क, नो वेतन के निर्देश दिए हैं। जिसमें 30 से अधिक जेई का वेतन भी काट दिया है। गुरुवार को भी संगठन की ओर से धरना-प्रदर्शन किया गया। बहाली न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। पावर कॉरपोरेशन के अफसरों ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ट्रांसफार्मर फुंकने के बाद डिबाई के काली नदी और शिकारपुर के रौंडा में दोनों जेई को निलंबित कर दिया था। इसक...