प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 4 -- अंतू, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के नरी ग्राम पंचायत की निलंबित कोटेदार के खिलाफ पुलिस ने कालाबाजारी का मुकदमा दर्ज किया है। पूर्ति निरीक्षक जेपी तिवारी की तहरीर पर अंतू पुलिस ने उक्त कार्रवाई की है।नरी के ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी कि जून में उपभोक्ताओं का अगूंठा लगवा लिया गया है लेकिन राशन का वितरण नहीं किया गया है। पूर्ति निरीक्षक मामले की जांच करने गांव पहुंचे तो गांव की महिलाओं ने कोटेदार के सामने बयान दिया कि अंगूठा तो लगवा लिया गया लेकिन राशन का वितरण नहीं किया गया। जांच के बाद विभाग ने 22 जुलाई को कोटा निलंबित करते हुए कटकामानापुर की कोटेदार ऊषा देवी की दुकान से संबद्ध कर दिया। चार माह बाद भी निलंबित कोटेदार फूला देवी ने ऊषा देवी को राशन नहीं दिया। जि...