कानपुर, नवम्बर 12 -- फॉलोअपजेई के मना करने के बाद कनेक्शन दिलाने में पूर्व कर्मचारी के पुत्र की भूमिका की जांच कानपुर, प्रमुख संवाददाता। 10 लाख रुपये से अधिक बकायेदारी के बावजूद बेकनगंज के 99/85 कंघी मोहाल की बहुमंजिला इमारत में छह कनेक्शन देने के मामले में निलंबित सहायक अभियंता आरके दोहरे के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। बिना जेई की रिपोर्ट के सीधे कनेक्शन देने के मामले में केस्को में रिटायर हो चुके यूनियन नेता के पुत्र की भूमिका का भी नाम सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक जांच टीम को यह भी पता चला है कि प्रति कनेक्शन उपभोक्ताओं से 25 हजार रुपये लिए गए थे। अब कनेक्शन जारी रहेंगे, या कटेंगे, इस पर प्रबंधन ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है। केस्को के वाणिज्य विभाग के अधीक्षण अभियंता एके प्रभाकर की रिपोर्ट में निलंबित किए गए सहायक अभियंता...