प्रयागराज, दिसम्बर 17 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। पंचायती राज विभाग के कनिष्ठ सहायक पर कर्मचारियों को उच्चीकृत वेतनमान देने, पोस्टिंग ट्रांसफर व निलंबन के बाद बहाली के मामले में वसूली का आरोप लगाया गया है। आरोप के बाद कर्मचारी को निलंबित कर उसी कार्यालय में सम्बद्ध भी कर दिया गया। सीडीओ हर्षिका सिंह के निर्देश पर डीडीओ जीपी कुशवाहा ने इसकी जांच शुरू कर दी है। कर्मचारी की शिकायत हंडिया के सपा विधायक हाकिम लाल बिंद ने पिछले दिनों दिशा की बैठक में की थी। विधायक ने बैठक में आरोप लगाया था कि कर्मचारी हरिकेश ने सफाई कर्मियों से जमकर वसूली की है। बड़ी बैठक में गंभीर आरोप देखते हुए प्रकरण की जांच कराई गई। प्राथमिक जांच में कर्मचारी को दोषी पाया गया तो उसे निलंबित कर दिया गया। जिसके बाद उसे उसी कार्यालय में संबद्ध कर दिया गया। आरोप है कि वो अप...