फिरोजाबाद, नवम्बर 17 -- सोमवार को विकास भवन दबरई पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक में कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं रखते हुए कहा कि कई अधिकारियों द्वारा मनमाने ढंग से कर्मचारियों के खिलाफ अनैतिक कार्रवाई की जारही है। बैठक में कर्मचारियों ने कहा कि ड्यूटी का वक्त सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक है। इसके बाद भी कुछ अधिकारी सुबह सात बजे ही क्षेत्र में बुला लेते हैं तथा रात आठ बजे तक बैठक होती है। कर्मचारियों ने कहा कि ग्राम विकास विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत देवेंद्र कुमार छह एवं सात नवंबर का आकस्मिक अवकाश का प्रार्थना पत्र दफ्तर में देकर गए थे। इसके बाद भी अधिकारियों ने उनका दो दिन का वेतन काट दिया। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि विकास खंड फिरोजाबाद की ग्राम विकास अधिकारी ज्योति सिन्हा को एक फर्जी शिकायत पर निलंबित कर दिया। वक्ता...