प्रयागराज, अप्रैल 6 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस विभाग के निलंबित इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडेय ने रविवार शाम खुद की लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गले में गोली लगने से मौके पर ही तरुण की मौत हो गई। सूचना पर डीसीपी नगर सहित अन्य अधिकारी पहुंच गए। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। तरुण कुमार पांडेय वाराणसी की क्राइम ब्रांच में तैनात थे। उनकी रीढ़ की हड्डी का इलाज भी चल रहा था। मूलरूप से गोंडा जिले के नवाबगंज निवासी 52 वर्षीय तरुण कुमार पांडेय ने प्रयागराज के म्योर रोड पर मकान बनवाया था। उन्होंने एक मार्च को ही बेटी अंशू की लखनऊ शादी की थी। उनका बेटा ईशान बेंग्लुरु में रहता है। तरुण पांडेय की पत्नी पूनम पांडेय वर्तमान में बेटे के यहां बेंग्लुरु गई हैं। तरुण पांडेय ने रविवार शाम लगभग पांच बजे अपने आवास में खुद की ला...