लखनऊ, मई 15 -- शासन से प्रगति पूछी गई तो एसआईटी ने दिखाई तेजी कोर्ट ने भी कुछ दिन पहले नाराजगी जताई थी धीमी तफ्तीश पर देरी से अर्जी देने पर रिमाण्ड नहीं स्वीकृत की थी कोर्ट ने लखनऊ, प्रमुख संवाददाता निलंबित अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन के उद्योगपति से रिश्वत मांगने के मामले में शासन के प्रगति पूछते ही एसआईटी ने जांच तेज कर दी है। एसआईटी जेल में बंद निकांत जैन से जल्दी ही पूछताछ करेगी। इसके लिए उसने कोर्ट में अर्जी दी थी। कोर्ट इस मामले में पुलिस की कार्रवाई को लेकर नाराजगी भी जता चुकी है। यही वजह है कि उसने देर से अर्जी देने पर निकांत जैन की रिमाण्ड अर्जी स्वीकार नहीं की थी। एसआईटी के एएसपी विकास चन्द्र त्रिपाठी ने अपनी टीम के साथ निकांत जैन का गोमतीनगर स्थित दफ्तर खंगाला था। इसमें कई लेन-देन का ब्योरा मिला था। पूछताछ में निकांत के प...