फतेहपुर, नवम्बर 29 -- फतेहपुर। एसटीएफ के खुलासे के बाद निलंबन की यह दूसरी कार्रवाई हुई है। पहले खनिज अधिकारी का गनर निलंबित किया गया था और अब रिटायरमेंट के दो दिन पहले पीटीओ अखिलेश चतुर्वेदी को परिवहन आयुक्त किंजल सिंह ने निलंबित कर दिया है। हालांकि बताया जा रहा है कि आरोपी पीटीओ ने मुकदमा दर्ज होने के बाद बचाव के रास्ते खोजने शुरु कर दिये थे। रिटायरमेंट के बाद पेंशन में दिक्कत न आये इसके लिये सारे प्रपत्र पीटीओ ने निलंबन से पहले तैयार करवा लिये हैं। बता दें कि 11 नवंबर की रात एआरटीओ पुष्पांजलि मित्रा गौतम के साथ पीटीओ अखिलेश चतुर्वेदी भी लालगंज कोतवाली में दर्ज मुकदमें में नामजद थे। मुकदमा दर्ज होने के बाद से लापता चल रहे थे। विभागीय लोग मेडिकल लीव बता रहे थे लेकन चर्चा थी कि गिरफ्तारी के डर से पीटीओ लापता हैं। ऊपर से इसी महीने की 30 तार...