प्रयागराज, जून 6 -- आईजीआरएस के मामलों के निस्तारण में लापरवाही पर 16 लेखपालों के निलंबन के खिलाफ लेखपाल संघ ने प्रदर्शन किया। शुक्रवार को तहसील कार्यालयों में लेखपालों ने अतिरिक्त बस्ता लेने से इनकार कर दिया और कहा कि यह कार्रवाई गलत है। जिले की सभी आठों तहसीलों में लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरने के बाद अतिरिक्त हलको का चार्ज का बहिष्कार करते हुए अतिरिक्त बस्तों को जमा कराया। लेखपालों ने आरोप लगाया कि डीएम के निर्देश पर आठों तहसीलों के बड़ी संख्या में लेखपालों का सामूहिक निलंबन बिना लेखपाल का पक्ष सुने देर रात तक कर दिया गया। सोरांव तहसील में धरने में जिला अध्यक्ष राजकुमार सागर ने कहा कि जिले में लेखपालों के 846 पद सृजित हैं। वर्तमान क्षेत्र में 268 लेखपाल कार्य कर रहे हैं और सभी लेखपालों के पास न्यूनतम ...