जमुई, जनवरी 28 -- झाझा, निज संवाददाता। स्कूल में विभिन्न प्रकार की गडबड़ी के आरोप में निलंबित हुए एक स्कूल के पूर्व प्रभारी द्वारा स्कूल में कथित तौर पर बीते साल के अप्रैल में हुई चोरी की एक घटना की प्राथमिकी लगभग नौ माह बाद अब जाकर थाना में दर्ज कराए जाने का एक काफी हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जानकारीनुसार,पिंटू पासवान नामक एक स्थानीय ग्रामीण द्वारा आरोपी पूर्व प्रप्र के विरूद्ध जिला लोक शिकायत निवारण पदा.(डीपीजीआर) के यहां बीते 09.09.25 को चावल के भंडार एवं राशि के खर्च में हेराफेरी जैसे आरोप समेत अन्य कई गंभीर आरोपों से संबंधित एक परिवाद दायर कराया गया था। परिवाद में राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त करने व उसे अप्रूव करने वाले पदाधिकारी एवं प्रखंड के एमडीएम प्रभारी की भूमिका पर भी गंभीर सवाल उठाए गए थे। जानकारीनुसार,इसके पूर...