देवरिया, नवम्बर 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। उसरा बाजार विद्युत उपकेंद्र से जुड़े परसा जंगल गांव में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक बालिका की मौत के मामले में जेई रामप्रवेश के निलंबन को लेकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर चल रहा जेई संगठन का धरना दूसरे दिन सोमवार को भी जारी रहा। इस बीच अधीक्षण अभियंता अमित कुमार सिंह से संगठन के नेताओं से हुई वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि यदि अधीक्षण अभियंता द्वारा निलंबन के फैसले को वापस नहीं लिया गया तो हम सभी संगठन के सदस्य विरोध दर्ज करेंगे। ग्राम परसा जंगल में घटित विद्युत दुर्घटना का बिना कोई जांच कराए एकतरफा मनमाने तरीके से निलम्बित कर दिया गया है। एक्सियन व एसडीओ तृतीय देवरिया द्वारा अपने जांच रिपोर्ट में स्पष्ट है कि जेई निर्दोष हैं दोष लाईनमैन जितेंद्र की है क्य...