मुरादाबाद, जुलाई 21 -- नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के आदेश पर दस मिनट की आपूर्ति बाधित होने के मामले में मुख्य अभियंता समेत पांच इंजीनियरों को निलंबित किया गया है। सोमवार को अभियंता संघ, जूनियर इंजीनियर्स संगठन एवं पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन की पश्चिमांचल इकाई ने जमकर विरोध किया। चौधरी चरण सिंह चौक स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्यों ने निलंबन का विरोध किया। वहीं समिति के अन्य सदस्य मेरठ स्थित पश्चिमांचल जोन की एमडी से मुलाकात कर कार्य के दौरान हो रहे उत्पीड़न के संबंध में ज्ञापन देने पहुंचे। जिसमें निलंबन के फैसले का विरोध करते हुए लखनऊ स्थित ऊर्जा मंत्री के आवास पर प्रदर्शन करने की बात कही गई। कंपनी बाग स्थित 5डी मोशन थिएटर के लोकार्पण करने पहुंचे नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के सामने दस मिनट बिजल...