हरदोई, मई 3 -- हरदोई। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की चयन प्रक्रिया में गलत प्रमाणपत्र निकलने पर लेखपालों के निलंबन पर नाराजगी जताई है। इस संबंध में चार मई को जिला मुख्यालय पर बैठक बुलाई है। इसमें आगे की रणनीति तय होगी। लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष ऐश्वर्य मिश्र ने बताया कि वर्तमान में सरकार की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं को क्रियांवित करते हुए लेखपाल तीन से चार क्षेत्रों का कार्य कर रहे हैं। बिना संसाधन के लेखपाल समय से शासन प्रशासन के आदेशों और निर्देशों का पालन करते हुए कार्य कर रहा है। कार्य की अधिकता, समय और संसाधनों के अभाव के कारण गलतियों के अवसर बने रहते हैं। अज्ञानतावश हुई गलतियों पर निलंबन किया जाना न्यायोचित नहीं है। सदर तहसील के सभागार में चार मई को सुबह 11 बजे बैठक कर विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि न...