आरा, नवम्बर 15 -- -पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल रहने का आरोप, थमाई गई थी नोटिस आरा, प्रधान संवाददाता। भाजपा ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री व आरा के पूर्व सांसद आर. के. सिंह को पार्टी से निलंबित करते हुए उन्हें नोटिस थमायी है। इसमें उनसे पूछा गया है कि क्यों नहीं आपको पार्टी से निष्कासित किया जाए? उनपर पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल रहने का आरोप है। इसके बाद आर. के. सिंह ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना त्याग पत्र भेज दिया है। वहीं प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा की ओर से जारी नोटिस के जवाब में कहा है कि मेरी कौन सी गतिविधि पार्टी के विरोध में है, यह आपने बताया नहीं है। इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट जारी किया है। बता दें कि आर.के. सिंह...