संभल, मई 7 -- एसएम कालेज में मंगलवार की दोपहर पूर्व में प्रबंध समिति के द्वारा निलंबित किए गए प्राचार्य ने अचानक पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया और कुर्सी पर बैठ गए। कुछ समय बाद ही उनके साथ निलंबित हुए दोनों प्रोफेसर भी कार्यालय में पहुंच गए। जानकारी होने पर कार्यवाहक प्राचार्य स्टाफ के साथ पहुंच गए। वहीं कुछ देर बाद प्राचार्य और प्रोफेसर पर आरोप लगाने वाली प्रोफेसर भी पहुंच गई। इस दौरान महिला प्रोफेसर ने प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाए। हंगामा होने के डर से प्राचार्य ने पुलिस बुला ली। वहीं कार्यभार संभालते ही प्रबंध समिति ने महिला प्रोफेसर प्रकरण में फिर से प्राचार्य के निलंबन के आदेश जारी कर दिए। निलंबन के बाद मंगलवार की दोपहर दो बजे प्राचार्य डा. दानवीर सिंह यादव ने अचानक पहुंच कर कालेज का कार्यभार संभाल लिया। साथ ही उनके साथ प्रोफेसर प्रवीण ...