मुजफ्फरपुर, अप्रैल 18 -- मुजफ्फरपुर। मीनापुर अंचल के पानापुर व पिपराहा असली हल्का के राजस्व कर्मचारी गोविंद कुमार को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उसका मुख्यालय पारू अंचल निर्धारित किया गया है। 17 अप्रैल को औचक निरीक्षण में डीएम ने उनके लॉगिन में दाखिल-खारिज के 83 आवेदन लंबित पाया था। इसमें पानापुर के 31 व पिपराहा हल्का के 52 आवेदन शामिल थे। डीएम ने उनके विरुद्ध प्रपत्र क गठित कर विभागीय कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया था। विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने को लेकर भूमि सुधार उपसमाहर्ता (पूर्वी) को एक सप्ताह में प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...