दुमका, जून 12 -- दुमका। जिला राष्ट्रीय जनता दल का सांगठनिक चुनाव बुधवार को परिसदन भवन में राजद जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता एवं सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद यादव के देखरेख में सम्पन्न हुआ। जिसमें अमरेन्द्र कुमार यादव सातवीं बार निर्विरोध जिला अध्यक्ष चुने गए। जिला अध्यक्ष के चुनाव की निर्धारित तिथि 11 जून को जिला निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष केवल एक ही प्रत्याशी अमरेन्द्र कुमार यादव ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था। इसके पूर्व उपस्थित सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं ने आपसी सहमति और विचार विमर्श के पश्चात सर्वसम्मति बनाया। चुनाव में केवल एक ही प्रत्याशी के रहने के कारण जिले के सभी 10 प्रखंड और एक-एक नगर परिषद और बासुकीनाथ नगर पंचायत के चयनित प्रखंड अध्यक्ष और दो दो डेलीगेट्स ने श्री यादव को निर्विरोध जिला अध्यक्ष चुन लिया। इसके...