अमरोहा, नवम्बर 18 -- नगर के श्रीमती सुखदेवी इंटर कॉलेज सोसाइटी की प्रबंध समिति के सभी सदस्यों पर एक-एक नामांकन रहने से चुनाव नहीं होगा। सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हो गया है। जानकारी के मुताबिक अध्यक्ष पद के लिए पराग अग्रवाल निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। सचिव पद के लिए विनय कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पद पर प्रशांत अग्रवाल, उपसचिव पद पर अभिनंदन अग्रवाल का एकल नामांकन होने की वजह से चुनाव की स्थिति नहीं बनी। सदस्य के छह पदों के लिए मोहित अग्रवाल, अमित गर्ग, शोभित गर्ग, अनुराग कुमार अग्रवाल, मोहित कुमार अग्रवाल व विभोर अग्रवाल चुने गए हैं। विनीत कुमार अग्रवाल के नामांकन वापस लेने से उपाध्यक्ष के दो पद पर बाल शंकर गौड़ व मुकेश अग्रवाल निर्विरोध चुने गए हैं। निर्वाचन अधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि सभी पदों पर एक-एक उम्मीदवार होने से निर...