पटना, दिसम्बर 2 -- भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि वरिष्ठ भाजपा विधायक डॉ. प्रेम कुमार का विधानसभा अध्यक्ष के रूप में निर्वाचन हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों, सुशासन की परंपरा तथा उनकी दशकों की जनसेवा पर जनता और सभी विधायकों के विश्वास का प्रतीक है। साथ ही डॉ. प्रेम कुमार को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। मंगलवार को जारी बयान में उन्होंने कहा है कि आज भाजपा और समस्त बिहारवासियों के लिए गर्व का दिन है। डॉ. प्रेम कुमार ने अपने लंबे राजनीतिक जीवन में निरंतर स्वच्छ, संवेदनशील और विकासोन्मुख कार्यशैली को अपनाया है। राजनीतिक अनुभव, संगठनात्मक दक्षता और जनता के प्रति समर्पण, इन सभी गुणों ने उन्हें बिहार की राजनीति में एक आदर्श स्थान दिलाया है। मुझे विश्वास है कि उनके मार्गदर्शन में विधानसभा की मर्यादा तथा मजबूती और अधिक सुदृढ़ होगी। वे न...