काशीपुर, अगस्त 12 -- काशीपुर। काशीपुर ब्लॉक प्रमुख चंद्रप्रभा के निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद ज्येष्ठ ब्लॉक उप प्रमुख तरसेम सिंह और कनिष्ठ ब्लॉक उप प्रमुख कमलजीत कौर भी निर्विरोध निर्वाचित हो गये हैं। मेयर दीपक बाली ने तरसेम सिंह और कमलजीत कौर को बधाई देते हुए उनका स्वागत किया। यहां मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह, प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा रविपाल, पूर्व चेयरमेन जोगेंद्र जुग्गी, मलकीत सिंह, बीडीसी सदस्य पंकज मोनू, शुभम चौहान, प्रधान हरमन सिंह, बिट्टू, पार्षद विजय बॉबी, पूर्व प्रधान महेंद्र, दिलबाग सिंह, हरजिंदर सिंह, पूर्व सचिव छात्र संघ मनदीप ढिल्लो, गुरबक्श बग्गा, सतविंद्र सिंह, सतनाम सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...