अमरोहा, फरवरी 25 -- शहर निवासी उद्योगपति एवं समाजसेवी हाजी नासिर सिद्दीकी को एकेके इंटर कॉलेज अमरोहा का निर्विरोध प्रबंधक बनाए जाने पर फ्रेंड्स ऑफ अमरोहा सोसाइटी ने काशिफ खान और अशरफ अब्बासी के नेतृत्व में स्वागत किया। इंजीनियर दानिश सिद्दीकी ने उनके कुशल नेतृत्व में कॉलेज के उन्नति के मार्ग पर अग्रसर होने की आशा जताई। इस दौरान फैज हमजी, आमिर आफताब, शाहनवाज पाशा, अनस अब्बासी, शजर फारुख आतयाब अब्बासी, अहमद रजा, खालिद सिद्दीकी, जकी उद्दीन करीन, मुन्तजिम अब्बासी, आदिल अब्बासी, मोहम्मद हस्सान, मजहर मलिक आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता अध्यक्ष मोहम्मद अहमद जैदी व संचालन फजले चौधरी एवं फैजुद्दीन ने संयुक्त रूप से किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...