चम्पावत, जुलाई 16 -- पाटी। पाटी में निर्विरोध निर्वाचित प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य को प्रमाण पत्र बांटे गए। पाटी में आठ प्रधान और एक क्षेत्र पंचायत सदस्य का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। आरओ नंदन प्रसाद आगरी ने प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र दिये। पाटी ब्लॉक में देवीधुरा, वालिक, टांण, वारसी, कजीना, मोलनाजाख, किमाड़ और अमौली ग्राम पंचायत में प्रधानों का निर्वाचन हुआ है। जबकि गागर क्षेत्र पंचायत में सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुई है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...