काशीपुर, अक्टूबर 4 -- काशीपुर। ग्राम पंचायत फिरोजपुर से निर्विरोध निर्वाचित ग्राम प्रधान ने खंड विकास अधिकारी से ग्राम पंचायत के अभिलेखों व सामान का चार्ज दिलाने की मांग की है। बीडीओ ने शीघ्र चार्ज दिलाने का आश्वासन दिया। ग्राम फिरोजपुर की निर्विरोध निर्वाचित ग्राम प्रधान अंशु ने बीडीओ को दिए पत्र में कहा कि वह ग्राम पंचायत फिरोजपुर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्विरोध ग्राम प्रधान निर्वाचित हुई। 27 अगस्त 2025 को उसने पद व गोपनीयता की भी शपथ ले ली। साथ ही 28 अगस्त को ग्राम पंचायत की प्रथम विशेष बैठक भी संपन्न हो चुकी है। आरोप लगाया कि पंचायत के कार्यों के सुचारू संचालन के लिए सभी अभिलेखों व सामान का चार्ज अभी तक ग्राम पंचायत विकास अधिकारी द्वारा नहीं दिया गया है। जिससे पंचायत के काम करने में दिक्कतें हो रही हैं। ग्राम प्रधान ने तीन दिन क...