पूर्णिया, जुलाई 13 -- भवानीपुर, एक संवाददाता।पंचायत उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित प्रतिनिधियों को शनिवार के दिन प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रमाण-पत्र सौंपा गया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार ने चार निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया। जिन प्रतिनिधियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है, उनमें बसंतपुर चिंतामणि उस्कावरी पंचायत से वार्ड सदस्य पद के लिए शशिकांत, श्रीपुर मिलिक पंचायत से पंच पद के लिए रोजीदा खातून, सोनदीप मिलिक पंचायत से पंच पद के लिए बुधिया देवी एवं सोनमा पंचायत से पंच पद के लिए चम्पा देवी शामिल हैं। इस अवसर पर बीडीओ विकास कुमार ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि जनता की उम्मीदों का प्रतीक होते हैं। उन्हें निष्ठा, पारदर्शिता और ईमानदारी से जनसेवा का कार्य करना चाहिए। उन्हों...